India Vs Pakistan Asia Cup 2018: Sarfraz Ahmed Worries about Mohammad Amir's Form | वनइंडिया हिंदी

2018-09-18 146

Pakistan captain Sarfraz Ahmed Tuesday said he is concerned at the wicket-less spell of his strike bowler Mohammad Aamir, as his side geared up to take on arch-rivals India in the Asia Cup. Left-arm pacer Aamir has not been amongst the wickets in recent times. #Asiacup2018, #Sarfraz Ahmed, #Mohammad Amir

आमिर एशिया कप में अब तक एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। भारत के खिलाफ मैच से पहले इस बारे में बात करते हुए सरफराज ने कहा, "मैं भी चिंतित हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि विकेट से ही अच्छे प्रदर्शन का पता चलता है। आपके सामने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का उदाहरण है। उन्होंने इंग्लैंड में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिले। मैंने आमिर से बात की है और कहा है कि वो हमारा मुख्य गेंदबाज है और उसे विकेट लेने होंगे। उम्मीद है कि कल वो ऐसा करने में सफल रहेगा।"